Contact Form

Name

Email *

Message *

Tuesday, August 15, 2017

What is a USSD code - जानें यूएसएसडी कोड क्या होता है

आप अक्सर मोबाइल का बेलेंस (Mobile Balance) पता करने के लिये एक छोटा सा यूएसएसडी कोड (USSD code) डायल करते हैं, जिससे आपका तुरंत मैसेज के जरिये या सीधे स्क्रीन पर मोबाइल का बेलेंस(Mobile Balance)पता चल जाता है, ऐसे ही मोबाइल में कई कामों के लिये आपको छोटे-छोटे यूएसएसडी कोड (USSD code)इस्तेमाल करने पडते हैं, आईये जानते हैं क्या होते हैं ये यूएसएसडी कोड -What is a USSD code


यूएसएसडी कोड क्या होता है - What is a USSD Code
आपको बता दें कि यह तकनीक कोई नई नहीं हैं, जब से मोबाइल फोन अस्तित्व में आये हैं तभी से यूएसएसडी कोड (USSD code) का इस्तेमाल होता है। एसएसडी कोड (USSD code) की Full Form है अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (Unstructured Supplementary Service Data), यह सर्विस किसी भी फोन में चल सकती है और वह भी बिना किसी Data Plan और बिना इंटरनेट (Without Internet) के, चाहे आपके पास कोई भी फोन हो इससे फर्क नहीं पडता है। आजकल सभी Telecom Company जैसे Vodafone, Airtel, BSNL, Aircel, Idea अपनी बहुत सारी सुविधायें जिसमें Checking on Number, SMS balance, Main Balance, Internet Pack Balance केवल एक छोटा सा USSD code टाइप करने से ही पता चल जाता है।
इसके लिये एक यूएसएसडी गेटवे (ussd gateway) की जरूरत होती है, जो Hardware और Software का कॉम्बिनेशन (combination) होता है जो USSD के माध्यम सेे messaging services को सक्षम बनाता है।
Facebook जैसी सोशल नेटवर्किग साइट ने उन लोगों के अपनी नई USSD सर्विस शुरू की है,
चला सकते हैं जिनके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है। Facebook Without Internet - जिससे आप फोन पर बिना इन्टरनेट के फेसबुक
यूएसएसडी (USSD) को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल हैंडसेट (Mobile handset) में कोई भी विशेष एप्लीकेशन (Applications) की जरुरत नहीं पड़ती हैंडसेट से एक छोटा कोड डायल किया जाता है, जिससे एक मेनू प्राप्त होता है जिसमें से आप दिये गये विभिन्न विकल्पों को चुन सकते हैं।
अब यूएसएसडी का प्रयोग फोन बैंकिंग (Phone Banking) केे लिये भी किया जा रहा है, जिससे आप फंड ट्रांसफर, बैंक खाते की जानकारी, बिल पेमेंट, चेक कैंसल, चेकबुक रिक्वेस्ट और एकाउंट स्टेटमेंट जैसी सुविधायें प्राप्त कर सकते हैं।

Rajan Singh Like This Post

No comments:

Post a Comment