प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे, खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे, तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल, और वो उन दो पलों के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे Rajan singh
"जो रहीम ओछो बढ़ै, तौ अति ही इतराय, प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय| अर्थ: ओछे लोग जब प्रगति करते हैं तो बहुत ही इतराते हैं वैसे ही जैसे शतरंज के खेल में जब प्यादा फरजी बन जाता है तो वह टेढ़ी चाल चलने लगता है Rajan singh
दिवाली पर्व है खुशिओं का , उजालो का , लक्ष्मी का …. इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशिओं से भरी हो , दुनिया उजालो से रोशन हो , घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो … हैप्पी दिवाली
My New Blog
ReplyDeleteप्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
ReplyDeleteखुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों
के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे Rajan singh
"जो रहीम ओछो बढ़ै, तौ अति ही इतराय,
ReplyDeleteप्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय|
अर्थ: ओछे लोग जब प्रगति करते हैं तो बहुत ही इतराते हैं वैसे ही जैसे शतरंज के खेल में जब प्यादा फरजी बन जाता है तो वह टेढ़ी चाल चलने लगता है Rajan singh
दिवाली पर्व है खुशिओं का , उजालो का , लक्ष्मी का ….
ReplyDeleteइस दिवाली आपकी जिंदगी खुशिओं से भरी हो ,
दुनिया उजालो से रोशन हो ,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो … हैप्पी दिवाली